पूर्व पत्रकार और आप नेता आशुतोष ‘महात्मा गांधी से जुड़े’ अपने ब्लॉग पर विवाद खड़ा होने के बाद भी अपने बयान पर टिके हुए हैं. आशुतोष ने ट्वीट करते हुए कहा है कि गांधी जी उन्हें हमेशा सच कहने की शक्ति देते हैं; इसलिए वे गांधी जी की आत्मकथा माय एक्सपैरीमेंट्स विद ट्रुथ को पढ़ने जा रहे हैं.
इसके साथ ही आशुतोष ने कोट करते हुए कहा है कि अगर शरीर से व्रत रहने के साथ मन साथ न हो तो उससे सिर्फ पाखंड हासिल होता है.
प्रशांत भूषण पर हमला
पूर्व सहयोगी और सुप्रीम कोर्ट वकील प्रशांत भूषण पर हमला बोलते हुए आशुतोष ने पूछा है कि क्या उन्होंने 2013 में संदीप कुमार की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई थी या नहीं.
प्रशांत भूषण ने पूर्व आप नेता संदीप कुमार वाले मामले पर कहा था कि इतने मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ वीडियो सामने आने पर कार्रवाई करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)