ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार का आदेश, बॉर्डर पर दिखे ड्रोन तो मार गिराओ

1000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन्स को लेना होगा सिक्योरिटी क्लीयरेंस

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. एक तरफ पाकिस्तानी सरकार इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल देने की कोशिशें कर रही है. वहीं, पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में घुसपैठ की साजिशें रच रहे हैं.

इतना ही नहीं पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का सहारा भी ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में बॉर्डर पर ड्रोन देखे जाने की कई खबरें आई थीं. ऐसे में अब सरकार ने बॉर्डर पर ड्रोन को देखते ही मार गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने सुरक्षाबलों को आदेश दिया है कि अगर कोई ड्रोन एक हजार फीट की ऊंचाई पर या उससे नीचे उड़ता दिखाई देता है तो उसे तुरंत मार गिराओ.

सरकार से जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया-

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों को भारतीय सीमा में आने वाले ड्रोन को मार गिराने का आदेश दिया है. 1000 फीट और उससे नीचे उड़ने वाले ड्रोन को मार गिराने का आदेश जारी कर दिया गया है.  
0

1000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन्स को लेना होगा सिक्योरिटी क्लीयरेंस

सूत्रों ने बताया कि 1,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन्स को एजेंसियों से सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेना होगा. हाल के दिनों में चीन में बने ड्रोन के जरिए पंजाब के कई इलाकों में हथियार और ड्रग्स की सप्लाई के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान अलर्ट हो गए हैं.

बॉर्डर पर उड़ते देखे गए थे ड्रोन

हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर के नजदीक हुसैनावाला बॉर्डर के नजदीक BSF जवानों ने एक ड्रोन को उड़ते हुए भारतीय सीमा में दाखिल होते देखा था. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था और पंजाब पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई थी. BSF के सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.

अब तक हुई जांच के अनुसार, अगस्त में कश्मीर से आर्टिकल-370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठन भारत में हथियार भेज रहे हैं. जब्त हुए दोनों ड्रोन्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबद्ध अलग-अलग आतंकवादी संगठनों के लग रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×