नए साल का जश्न मनाने के दौरान बेंगलुरु के एमजी रोड पर युवतियों के साथ हुई छेड़खानी मामले को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने शर्मनाक बताया है. सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है.
सलीम खान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "बेंगलुरु की घटना शर्मसार करने वाली है."
सलीम ने आगे कहा, "नरेंद्र भाई, युवाओं में ज्यादा शक्ति होती है, यह किसी भी तरफ जा सकती है. आपको इसे तुरंत संभालना चाहिए."
राज्य और केंद्र मामले को देखे: आमिर खान
सुपरस्टार आमिर खान ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा, "इस तरह ही घटना हमें शर्मसार कर देती है. राज्य और केंद्र, दोनों को मिलकर इस मामले को देखना चाहिए."
उन्होंने कहा कि जब कानून मजबूत होगा और न्यायपालिका तेजी से काम करेगी, तभी बड़ा बदलाव आएगा.
क्या है पूरा मामला
31 दिसंबर की रात बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर नए साल का जश्न मनाने हजारों लोग इकट्ठे हुए थे. उस समय मौके पर 1500 पुलिस वाले तैनात थे.
रात करीब 11 बजे सड़कों पर कुछ लड़कों ने युवतियों के साथ छेड़खानी और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया. पीड़ित युवतियों ने तैनात पुलिस वालों से मौके पर मदद भी मांगी थी, लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की गई.
पढ़े- बेंगलुरु के छेड़छाड़ मामले पर बोले मंत्री- न्यू ईयर पर यह आम बात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)