केंद्र सरकार ने त्रिपुरा में 30,000 से ज्यादा ब्रू शरणार्थियों को बसाने का फैसला किया है. इन शरणार्थियों की मदद के लिए सरकार ने 600 करोड़ रुपये का पैकेज भी तय किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ब्रू शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को मिजोरम से ब्रू शरणार्थियों के संकट को खत्म करने और त्रिपुरा में उनके निपटाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब और मिजोरम के मुख्यमंत्री गोरमथांगा की मौजूद रहे.
समझौते पर हस्ताक्षर के बाद अमित शाह ने कहा,
‘त्रिपुरा में लगभग 30,000 ब्रू शरणार्थियों को बसाया जाएगा. इसके लिए 600 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है. इसके लिए त्रिपुरा और मिजोरम सरकार ने सहमति दे दी है.’
ब्रू शरणार्थियों को मिलेंगे कई फायदे
अमित शाह ने बताया, सरकार इन ब्रू शरणार्थियों के परिवार के नाम 4 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट करेगी. इसके साथ ही 40*30 फीट का आवासीय प्लॉट दिया जाएगा. इस प्लॉट पर घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये भी दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार इन्हें 2 साल तक 5000 रुपये प्रति माह की नकद सहायता करेगी और दो साल तक सरकार की ओर से राशन बिल्कुल फ्री दिया जाएगा.
अमित शाह ने कहा, 'भारत सरकार के इस फैसले से 30 हजार से ज्यादा ब्रू शरणार्थियों के लिए एक नए जीवन की शुरुआत होगी. ये लोग 23 साल तक अमानवीय जीवन जीने के लिए मजबूर थे. उनके पास न पीने का पानी था और न ही स्वास्थ्य की सुविधाएं थी.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)