ADVERTISEMENTREMOVE AD

'नीतीश-लालू की जोड़ी तेल-पानी, रक्षाबंधन की छुट्टी पर फतवा जारी': बिहार में अमित शाह

Amit Shah ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में रैली को संबोधित किया.

Published
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Bihar Rally) शनिवार, 16 सितंबर को बिहार दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मधुबनी जिले के झंझारपुर में रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बिहार में चल रहे मोदी सरकार के प्रोजेक्ट गिनवाए. वहीं, नीतीश कुमार, लालू यादव समेत 'INDIA' गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत सीता माता और भारत माता की जय से की. उन्होंने कहा कि मैं सीता मैया की भूमि पर आया हूं. यहीं से मां सीता ने देश-दुनिया को बताया कि पतिव्रता धर्म क्या होता है ? उन्होंने मिथिलांचल की मधुबनी पेंटिंग का भी जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने नीतीश-लालू यादव की जोड़ी को घेरा.

"पानी-तेल जैसा लालू-नीतीश का गठबंधन"

गृहमंत्री ने लालू और नीतीश के गठबंधन को पानी और तेल जैसा बताते हुए कहा कि तेल पानी को भी गंदा कर देता है. ये गठबंधन स्वार्थी गठबंधन है. एक को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. उन्होंने आगे कहा कि अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है.

बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी कैंसिल होने पर उन्होंने कहा...
"लालू नीतीश की सरकार ने कुछ दिन पहले फतवा जारी किया कि रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी. आप लोगों का धन्यवाद कि बिहार सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.

इसके बाद, गृहमंत्री ने बिहार में क्राइम बढ़ने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकार और दलितों के मर्डर के मामले बढ़ रहे हैं. ये जो लालू-नीतीश का स्वार्थी गठबंधन बना है, वो बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि लालू एक्टिव हो गए हैं, नीतीश इनएक्टिव हो गए हैं.

'INDIA' गठबंधन पर क्या बोले अमित शाह?

विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने पर नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया और नीतीश उन्हीं के साथ मिल गए. वहीं, नीतीश यूपीए के नाम के साथ नहीं आ सकते हैं, इसलिए 'इंडिया' के नाम से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनके गठबंधन के लोग रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं.

BJP को वोट देने की अपील

उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो पूरा सीमांत क्षेत्र घुसपैठ से भर जाएगा. यह वोट बैंक की राजनीति करने के लिए लालू कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. बिहार में बदलाव की जरुरत है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में बीजेपी 40 सीटें जीतेगी.

शाह के बयान पर आरजेडी का पलटवार

अमित शाह के बिहार को जंगलराज कहने पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में नफरत फैलाने और भाईचारा समाप्त करने के लिए आए थे.

इन लोगों ने जो संगठन बनाया है, उसी संगठन के माध्यम से नफरत फैलाते हैं... इन लोगों के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता ने कर्नाटक से बीजेपी का सफाया कर दिया, अब देश से भी सफाया कर देगी.

वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि ये रोजगार देने के सवाल पर रोजगार नहीं देंगे. महंगाई नहीं रोकेंगे. अब बिहार की जनता इनको करारा जवाब देगी. शाह के फिर मोदी सरकार बनने के दावे पर राबड़ी देवी ने कहा कि कितने मोदी आएंगे और जाएंगे. इनके कहने से ये नहीं जीतने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्रा मिश्रा ने लालू-नीतीश को पानी-तेल की जोड़ी बताने पर कहा कि नीतीश-लालू तो एक बने हुए हैं. वे जब भी एक होते हैं, बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×