दिल्ली चुनाव की तारीख पास आ रही है और बयानबाजी का सिलसिला भी तेज हो रहा है. बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से लेकर दिल्ली के नेता भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेर रहे हैं. 23 जनवरी को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है.
शाह ने कहा कि अगर देश में झूठ बोलने की प्रतियोगिता हुई तो अरविंद केजरीवाल उसमें पहले नंबर पर आएंगे.
गृह मंत्री ने लोकपाल के मुद्दे पर भी केजरीवाल को घेरा. शाह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में लोकपाल लागू नहीं किया है.
मैं केजरीवाल जी को याद दिलाने आया हूं कि आप अपने वादे भूल गए हैं. लेकिन दिल्ली के लोग और बीजेपी कार्यकर्त्ता आपके वादों को नहीं भूले हैं. आप अन्ना हजारे की मदद से मुख्यमंत्री बन गए लेकिन लोकपाल कानून नहीं ला सके. और जब मोदी जी ये कानून लाए तो आपने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया.अमित शाह
अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के चुनावी नारे पर भी सवाल उठाया है.
4.5 साल तक केजरीवाल जी कहते रहे कि मोदी जी ने उन्हें काम नहीं करने दिया इसलिए दिल्ली में विकास कार्य नहीं हो पाए. अब वो कह रहे हैं कि उन्होंने 5 साल में दिल्ली का विकास किया है इसलिए ‘लगे रहो केजरीवाल’.अमित शाह
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
अमित शाह ने रैली में कांग्रेस की भी आलोचना की है. पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 के मुद्दे को लेकर शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शाह ने कहा. "राहुल बाबा और कंपनी तैयार थे, उन्होंने तुरंत आपत्ति जताई और कहा कि आर्टिकल 370 मत हटाइए, इससे जम्मू-कश्मीर में खून बहेगा. ये मोदी सरकार है, एक भी गोली नहीं चली और अब जम्मू-कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा बन गया है."
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव है और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)