कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर कांड पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए और ये कोई पहली बार नहीं हुआ, कांग्रेस के कार्यकाल में भी हुए.
अमित शाह ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि उनका काम बस इस्तीफा मांगना है.
वहीं यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जनमाष्टमी के भव्य आयोजन के आदेश दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने सफाई दी है.
उन्होंने कहा 'बच्चे मरे हैं इसका दुख है लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी अपनी जगह है और 15 अगस्त भी मनाया जाएगा. ये कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है.'
अमित शाह ने यह भी कहा कि गोरखपुर हादसा एक प्रकार की गलती थी, जिसकी जांच चल रही है. जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती है, हमें किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहिए. सरकार की मंशा सिर्फ गरीबों की मदद करने की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)