ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार

शाह की सेहत को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही थीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाहें फैलाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों लोगो को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. अमित शाह के ट्वीट से ठीक पहले पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले लोगों पर ये बड़ी कार्रवाई की है. अमित शाह ने ट्वीट किया है कि उनकी सेहत को लेकर अफवाहें फैलाई गईं, लेकिन वो बिल्कुल स्वस्थ हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर अमित शाह की तबीयत को लेकर पोस्ट किया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने इन्हें खोज निकाला और हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया.इनमें से दो लोगों को गुजरात के अहमदाबाद से और अन्य दो लोगों को भावनगर से गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद अमित शाह ने ट्विटर पर अपनी सेहत को लेकर एक मैसेज पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाईं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है. देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और देश के गृहमंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इन सब पर ध्यान नहीं दिया. जब ये मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं दी.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×