ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर को उचित समय पर राज्य का दर्जा मिलेगा: लोकसभा में शाह

शाह ने असदुद्दीन ओवैसी समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के लिए किए गए मोदी सरकार के काम गिनाए और विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''यहां कहा गया कि आर्टिकल 370 हटाने के वक्त जो वादे किए गए थे, उनका क्या हुआ? मैं उसका जवाब जरूर दूंगा. मगर अभी तो 370 को हटे हुए केवल 17 महीने हुए हैं, आपने 70 साल क्या किया उसका हिसाब लेकर आए हो क्या?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने कहा कि जिनको पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया वो अपने गिरेबान में झांककर देखें कि हम हिसाब मांगने के लायक हैं या नहीं.

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल 2021 को लेकर उन्होंने कहा, ‘’इस बिल में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि इससे जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड नहीं मिलेगा. मैं फिर से कहता हूं कि इस बिल का जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड से कोई संबंध नहीं है. उपयुक्त समय पर प्रदेश को स्टेटहुड का दर्जा दिया जाएगा.’’

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा,

  • ''असदुद्दीन ओवैसी जी ने कहा कि 2जी से 4जी (मोबाइल इंटरनेट) विदेशियों के दबाव में किया है. उनको पता नहीं है कि ये UPA सरकार नहीं, जिसका वो समर्थन करते थे. ये नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, ये देश के लिए फैसले करती है.''
  • ''औवेसी साहब अफसरों का भी हिंदू-मुस्लिम में विभाजन करते हैं. एक मुस्लिम अफसर हिंदू जनता की सेवा नहीं कर सकता या हिंदू अफसर मुस्लिम जनता की सेवा नहीं कर सकता क्या? अफसरों को हिंदू-मुस्लिम में बांटते हैं और खुद को सेक्युलर कहते हैं.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने कहा कि क्या कश्मीरी युवा को देश की ऑल इंडिया कैडर में आने का अधिकार नहीं है, अगर स्कूल न जलाए होते तो कश्मीर के बच्चे भी आज IAS और IPS बने होते.

शाह ने गिनाए J&K के लिए मोदी सरकार के काम

गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के काम गिनाते हुए कहा,

  • ''हमारी सरकार आने के बाद जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज की शुरुआत हुई है. पहले जम्मू कश्मीर में तीन परिवार के लोग ही शासन कर रहे थे, इसलिए वो आर्टिकल 370 के पक्ष में रहते थे.''
  • ''जम्मू-कश्मीर की पंचायतों को हमने अधिकार दिया है, बजट दिया है. पंचायतों को सुदृढ़ किया है. प्रशासन के 21 विषयों को पंचायतों को दे दिया है.''
  • ''करीब 1500 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में डालकर जम्मू-कश्मीर के गांवों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया है.''
  • ''हमने जम्मू कश्मीर में 50000 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया है. 10000 युवाओं को रोजगार योजना में कवर किया है. 6000 नए कार्य शुरू किए. मेरा शहर-मेरा गौरव के तहत शहरी विकास के कार्य किए गए हैं.''
  • ''आईआईटी जम्मू ने अपने परिसर में शिक्षण शुरू कर दिया है. दोनों एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. 8.45 किमी बनिहाल सुरंग को इस साल खोलने की योजना है. 2022 तक हम कश्मीर घाटी को रेलवे से जोड़ने का काम भी करने वाले हैं.''
  • ''मैं सदन को गौरव के साथ बताना चाहता हूं कि 17 महीने में हमने जम्मू -कश्मीर में पीएमडीपी के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय से 881 करोड़ रुपये की धनराशि भेज दी है.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा शाह ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर के उद्योग में सबसे बड़ी बाधा थी कि वहां कोई भी उद्योग लगाना चाहे तो उसे जमीन नहीं मिलती थी, आर्टिकल 370 हटने के बाद, जमीन के कानून में हमने परिवर्तन किया और अब ऐसी स्थिति हुई है कि कश्मीर के अंदर उद्योग लग पाएंगे.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×