ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह इंटरव्यू: NPR, NRC, CAA, डिटेंशन सेंटर पर रखी अपनी बात

अमित शाह का इंटरव्यू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC), जामिया में पुलिस की बर्बरता और डिटेंशन सेंटर को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में इन सभी मुद्दों पर सफाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह की बड़ी बातें

  • NRC और NPR में कोई लिंक नहीं है, मैं आज ये कह रहा हूं
  • पूरे भारत में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) पर बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
  • पीएम मोदी सही कह रहे हैं, इस पर अभी तक मंत्रिमंडल या संसद में कोई चर्चा नहीं हुई है.
  • NPR का गलत प्रचार करने वाले लोग गरीबों का नुकसान कर रहे हैं
  • NPR और NRC में कोई संबंध नहीं है
  • NPR हमारे घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं है. ये यूपीए सरकार की योजना है, जिसे हम लागू कर रहे हैं
  • NPR से अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है
  • जनगणना और NPR दोनों बहुत जरूरी है
  • ये संभव है कि NPR में कुछ नाम छूट जाएं, फिर भी उनकी नागरिकता रद्द नहीं की जाएगी क्योंकि यह NRC की प्रक्रिया नहीं है.
  • NRC एक अलग प्रक्रिया है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि एनपीआर की वजह से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.

CAA विरोध प्रदर्शन पर क्या बोले शाह-

  • ये विरोध प्रदर्शन सिर्फ पॉलिटिकल पार्टी की ओर से ही बुलाए जा रहे हैं
  • पुलिस फायरिंग तब करती है, जब किसी की जान खतरे में होती है
  • अगर कोई बस जलाता है और पैसेंजर जल जाते है, तो कौन जिम्मेदार होता
  • CAA में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है, किसी मुस्लिम को डरने की जरूरत नहीं है
  • इसको लेकर बंगाल और नॉर्थ ईस्ट में ज्यादा हंगामा मचा हुआ है.

डिटेंशन सेंटर पर क्या बोले शाह-

  • डिटेंशन सेंटर और NRC का कोई संबंध नहीं है
  • डिटेंशन सेंटर से CAA का कोई मतलब नहीं
  • डिटेंशन सेंटर एक कंटिन्यू प्रोसेज है
  • डिटेंशन सेंटर हर देश में होते हैं
  • अगर कोई अमेरिका से अवैध तरीके से भारत आता है तो उसे यहीं रखा जाएगा
  • देश में सिर्फ एक डिटेंशन सेंटर है, लेकिन ये चालू नहीं है
  • ये डिटेंशन सेंटर मोदी सरकार के आने से पहले बना था

असदुद्दीन ओवैसी की ओर से नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना पर अमित शाह ने एएनआई से कहा, "अगर हम कहें कि सूर्य पूर्व से उगता है तो ओवैसी जी कहेंगे कि सूर्य पश्चिम से उगता है. फिर भी मैं उन्हें फिर से विश्वास दिलाता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून का NRC से कोई लेना-देना नहीं है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×