ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAAप्रदर्शन पर अमित शाह- ‘लोग हिंसा करेंगे तो पुलिस गोली चलाएगी’

‘देश के गृहमंत्री के नाते मैं जिस पर भी बैन लगाना होगा उसके बारे में किसी को नहीं बताऊंगा.’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने CAA, NRC जैसे तमाम मुद्दों पर बात की. CAA प्रदर्शन को पर चल रहे हिंसक प्रदर्शनों पर अमित शाह ने कहा है कि ‘लोग हिंसा करेंगे तो पुलिस गोली चलाएगी’. साथ ही पीएफआई पर बैन लगाने को लेकर अमित शाह ने कहा, देश के गृहमंत्री के नाते मैं जिस पर भी बैन लगाना होगा उसके बारे में किसी को नहीं बताऊंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीवी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ में बात करते हुए अमित शाह ने कहा- एक बार पुलिस की वर्दी पहनकर साथ में खड़े हो जाइए, पुलिस को अपनी भी जान बचानी होती है और लोगों की भी. कोई ये पूछ रहा है कि बस क्यों जली? किसी की स्कूटी जला देना क्या है? अगर लोगों की सुरक्षा पुलिस नहीं करती है तो पुलिस को करना क्या है? लोग घर से लोग निकलकर आ रहे थे पुलिस ने उन्हें रोका था.

जब भी लोग आंदोलन करने के लिए आते हैं और हिंसा करने के लिए आते हैं तो पुलिस को कदम उठाने पड़ते हैं. अगर पुलिस ने गोली चलाई है तो सामने से भी गोली चलाई गई. हिंसा होगी तो पुलिस को टियर गैस भी दागना पड़ेगा, लाठीचार्ज भी करना पड़ेगा और अगर जरूरत पड़ती है तो गोलीबारी भी करनी पड़े.
अमित शाह, गृह मंत्री

अमित शाह ने कहा कि सीएए पर विपक्षी दलों ने गुमराह किया है. लोगों के मन में शंका हुई है. पीएम मोदी ने ये कहा था कि अभी एनआरसी नहीं आ रहा है. मैंने भी यही कहा कि अभी कोई चर्चा नहीं हुई है, अभी सीएए पर चर्चा होनी चाहिए.

एनआरसी और सीएए को जोड़कर देखा जा रहा है. ये अफवाह फैलाने की कोशिश है.

CAA और NRC के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

अमित शाह ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा- ‘कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से कहना चाहता हूं कि आप मुझे एक प्रोविजन बता दीजिए जिसमें नागरिकता जाएगी. वो न ही इस एक्ट को पढ़ते हैं न ही कुछ मानना चाहते हैं.’

आगे अमित शाह ने कहा- कांग्रेस को पूछना चाहिए कि जहां आपकी सरकार थी वहां दंगे क्यों नहीं हुए? जनता समझ रही है कि दंगे कौन करवा रहा है. सीएए जरा भी संविधान के खिलाफ नहीं है. इन मुस्लिम देशों में मुस्लिमों की प्रताड़ना कौन करेगा? जिनकी प्रताड़ना हुई है उन्हें हमने नागरिकता दी है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×