केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने गुवाहाटी के अमिनगांव (Amingaon) में जनगणना कार्यालय और एसएसबी (SSB) भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी जनगणना को लेकर बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भविष्य में ई- जनगणना ( E- Census) होगी. इसके आधार पर आगामी 25 साल के विकास का खाका तैयार किया जाएगा.
गृहमंत्री ने कहा कि नीति निर्माण में जनगणना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. केवल जनगणना ही बता सकती है कि पिछड़ी और अनुसूचित जातियों की स्थिति क्या है? इसके साथ जनगणना से पहाड़ों, शहरों और गांवों में लोगों की जीवनशैली की भी जानकारी मिलती है.
इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि जन्म के बाद, विवरण जनगणना रजिस्टर में जोड़ा जाएगा और 18 साल की आयु के बाद नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा और मौत के बाद, नाम हटा दिया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे नाम-पता बदलने में आसानी होगी.
2024 से पहले पूरी कर ली जाएगी जनगणना
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि महामारी का प्रकोप कम होते ही डिजिटल जनगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. साल 2024 से पहले डिजिटल सेंसस की प्रक्रिया पूरी करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. इसी साल दिल्ली में राष्ट्रीय जनसंख्या भवन का निर्माण अगस्त तक पूरा हो जाएगा. गृह मंत्रालय ने एक हाईटेक साफ्टेवेयर तैयार करवाया है, जिससे मल्टीपरपस सेंसस से जन्म, मृत्यु, आर्थिक स्थिति जैसी कई व्यक्तिगत जानकारी अपडेट की जा सकेगी. अमित शाह ने कहा कि सॉफ्टवेयर लॉन्च होने पर मैं और मेरा परिवार सबसे पहले ऑनलाइन सभी विवरण भरेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)