ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह का ममता को खत,प्रवासियों के साथ बंगाल सरकार कर रही अन्याय

शाह ने कहा- हमें पश्चिम बंगाल से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य में पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेटर लिखकर शाह ने कहा है कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी कामगारों के साथ अन्याय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देश के कई हिस्सों से अलग-अलग जगहों तक प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए चलाई जा रही ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का संदर्भ देते हुए गृह मंत्री ने लेटर में कहा कि केंद्र ने दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की सुविधा मुहैया कराई है.

शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी कामगार भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है. शाह ने लिखा, “लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है. यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा.”

बता दें कि कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी कई बार राज्य सरकार को निशाने पर ले चुके हैं. हाल ही में धनखड़ ने राज्य सरकार पर COVID-19 मामलों से जुड़े वास्तविक आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए थे. वहीं, ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर आरोप लगाया था कि वो अपने पद के मुताबिक काम करने के बजाए, केंद्र सरकार के मैसेंजर के तौर पर काम कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×