ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल मैप पर आपको जल्द सुनने मिल सकती है अमिताभ बच्चन  की आवाज

अमिताभ बच्चन से उनकी आवाज को गूगल मैप में इस्तेमाल करने के लिए संपर्क किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड की सबसे महान हस्तियों में से एक अमिताभ बच्चन की आवाज के करोड़ों लोग दीवाने हैं. लेकिन अगर आपको अगर यही आवाज घर का पता बताते हुए सुनाई दे तो चौंकिएगा मत. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने अमिताभ बच्चन से उनकी आवाज को गूगल मैप में इस्तेमाल करने के लिए संपर्क किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
77 साल के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कई सारी फिल्मों, विज्ञापनों में अपनी खूबसूरत आवाज दी है. लेकिन अब आने वाले दिनों में लोग गूगल पर नेविगेट करते हुए अमिताभ बच्चन की ही आवाज सुने सकते हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ने अमिताभ बच्चन को इसके लिए भारी-भरकम ऑफर दिया है. अगर बच्चन इस ऑफर को स्वीकारते हैं तो उनको अपने घर से ही अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी. कोरोना वायरस के संकट के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं और स्टूडियो वगैरह जाने से बच रहे हैं.

अभी आपको गूगल मैप पर न्यूयॉर्क की एंटरटेनर करेन जैकबसन की आवाज सुनने मिलती है. जैकबसन की आवाज सिरी में भी है, जो कि एप्पल कंपनी का वॉयस असिस्टेंट सिस्टम है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बच्चन की जानी पहचानी आवाज को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इस्तेमाल किया जाएगा.

ये पहली बार नहीं है कि गूगल ने अपने वॉयस आधारित प्रोडक्ट के लिए सेलेब्रिटी से संपर्क किया हो. 2018 में यशराज फिल्म्स और गूगल मैप एक वॉयस के लिए एक साथ आए थे. लेकिन ये फिल्म के प्रमोशन के संबंध में था. मिड डे ने इस बारे में अमिताब बच्चन से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनको इस पर कोई जवाब नहीं मिल सका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×