ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडाः हल्दीराम प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 1 वर्कर की मौत

नोेएडा सेक्टर 65 स्थित प्लांट में हादसा हुआ है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा शहर के फेस-3 थाना क्षेत्र स्थित हल्दीराम के एक प्लांट में शनिवार सुबह अमोनिया गैस का रिसाव होने से उसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.

गैस की रिसाव की चपेट में आने से पास स्थित एक दूसरी कंपनी के तीन कर्मचारी भी बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान एक कर्मचारी की मौत

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर 65 में खाद्य सामग्री बनाने वाली कंपनी हल्दीराम का प्लांट है. उन्होंने कहा कि रिसाव की चपेट में आकर प्लांट के चार कर्मचारी बेहोश हो गए थे. उनमें से एक संजीव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्लांट में काम कर रहे थे 6 लोग

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्लांट में शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा था. उस वक्त हल्दीराम के प्लांट में सिर्फ छह लोग काम कर रहे थे.

चंदर ने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने गैस रिसाव को बंद किया और वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×