20 मई की देर शाम अम्पन तूफान का कहर दिखने लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में इस तूफान की वजह से 5500 घर तबाह हो गए. 2 की मौत हो चुकी है, 2 गंभीर रूप से घायल हैं और कई जख्मी बताए जा रहे हैं. इसके अलावा ओडिशा के तटीय जिलों में चक्रवाती तूफान अम्फान ने काफी तबाही मचाई है. यहां शाम से ही तेज बारिश और हवाएं चलना शुरू हो गया था.
भुवनेश्वर के आईएमडी डायरेक्टर ने बताया कि तूफान अम्पन से काफी खतरनाक हवाएं चलीं. क्रॉसिंग के दौरान इसकी स्पीड करीब 155-165 से 185 किमी प्रतिघंटे की रही. फिलहाल ये तूफान पश्चिम बंगाल में सागर आइलैंड के 35 किमी नॉर्थईस्ट, कोलकाता साउथ के 70 किमी और दिघा के ईस्ट-नॉर्थईस्ट के 95 किमी की दूरी पर है.
इस चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी दिखा है. यहां कई इलाकों में बिजली चली गई है. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल काम में जुट गए हैं.
कितना हुआ नुकसान
चक्रवात के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई थी. तूफान की वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली व दूरसंचार के बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा है. सरकार को चक्रवात के कारण भद्रक और केंद्रापाड़ा जिलों से दो मौतों की खबर मिली है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप जेना ने कहा, हमें भद्रक जिले के तिहड़ी में एक बच्चे की मौत की रिपोर्ट मिली है.
जिला कलेक्टर ने तहसीलदार, चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों की एक टीम भेजी है. सटीक कारण का पता लगाया जाएगा.केंद्रापाड़ा जिले के सतभाया क्षेत्र में अपने घर में ही एक 67 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई, क्योंकि एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची. एसआरसी ने कहा कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)