ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतपाल को गिरफ्तार करने का दावा, पुलिस को मिली कार, कोर्ट में पेश करने का आदेश

Amritpal Singh Row: पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी करने उसके अमृतसर स्थित घर पर पहुंची थी लेकिन वो नहीं मिला.

Published
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब पुलिस, 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और असम में भी तलाशी अभियान जारी है. पुलिस, अमृतपाल और उसके करीबियों से सरेंडर करने के लिए भी कह रही है. इस बीच अमृतपाल का मामला हाई कोर्ट भी पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है"

अमृतपाल सिंह के वकील ईमान सिंह खारा की ओर से हैबियस कार्पस दाखिल की गई है. वकील का कहना है कि पुलिस ने अमृतपाल को अरेस्ट कर लिया है. उसे 24 घंटे में कोर्ट के सामने पेश करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है और कानून का उल्लंघन किया गया है. पुलिस से अमृतपाल की जान को खतरा है. अमृतपाल सिंह के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि...

"पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिल हो और अमृतपाल अपनी गाड़ी से फरार हो जाए, ऐसा हो नहीं सकता है. हमें पुलिस और राज्य सराकर पर जरा सा भी यकीन नहीं है, इसलिए हम कोर्ट पहुंचे.

बता दें, रविवार को कोर्ट बंद होने की वजह से स्पेशल हियरिंग हुई. जस्टिस एनएस शेखावत के कैंप कार्यालय में सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल भी मौजूद थे. दलीलें सुनने के बाद जज ने पंजाब पुलिस को तलब किया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में वारंट ऑफिसर नियुक्त करने से इनकार कर दिया है. अब मामले में 21 मार्च को सुनवाई होगी.

पंजाब सरकार ने 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद कर दिया है.

अमृतपाल के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा

पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतसर से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें रविवार 19 मार्च को ब्यास कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने उन पर आर्म्स एक्ट में FIR दर्ज किया है. इसमें अमृतपाल को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस बीच, अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को रविवार को असम के डिब्रूगढ़ लाया गया. जबकि अमृतपाल के दोस्त दलजीत सिंह कलसी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया.

अवैध हथियार रखने के मामले में अमृतपाल पर एक और FIR

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमृतपाल सिंह और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ रविवार 19 मार्च को अवैध हथियार रखने के मामले में एक नई FIR दर्ज की गई है.

अमृतपाल के घर पर पुलिस ने ली तलाशी

पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए रविवार 19 मार्च को उसके अमृतसर स्थित घर पर भी पहुंची थी. लेकिन, वो वहां नहीं मिला. अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि...

"हमारे पास अमृतपाल सिंह बारे में सही जानकारी नहीं है. पुलिस ने हमारे घर पर 3-4 घंटे तक तलाशी ली. उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला, जब वह घर से निकले तो पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था."
0

पुलिस ने बरामद की अमृतपाल की कार

"पुलिस ने अमृतपाल का 20-25 किलोमीटर पीछा किया लेकिन वो भागने में सफल रहा."
केएस चहल, कमिश्नर, जालंधर

पंजाब पुलिस ने वह कार बरामद कर ली है, जिसका इस्तेमाल अमृतपाल सिंह ने भागने के लिए किया था. पुलिस ने कार से 315 बोर का पिस्टल, तलवार और वॉकी-टॉकी बरामद किया है. पुलिस ने जालंधर के सलीमा गांव से कार को जब्त किया है.

'AKF नाम की सेना बना रहा था अमृतपाल'

पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नामक एक निजी सेना स्थापित करने की कोशिश कर रहा था, और उन्हें ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए कई हथियारों पर 'AKF' लिखा मिला है.

अमृतपाल सिंह पर लगेगा NSA !

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह पर NSA के तहत केस दर्ज किया जाएगा और पूरे मामले की जांच NIA करेगी.

"अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सात अवैध हथियार और 300 से अधिक गोलियां जब्त की गई हैं. उनके द्वारा इस्तेमाल की गई तीन कारें (अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगी) पंजाब पुलिस द्वारा बरामद की गई हैं. तलाशी अभियान जारी है."
स्वप्न शर्मा, DIG, जालंधर

सर्च अभियान तेज, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चला रही है. बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है और लुधियाना और जालंधरा में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है.

फेक न्यूज को लेकर चेतावनी जारी

इस बीच, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों और भाषणों के खिलाफ चेतावनी दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×