'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पंजाब पुलिस पिछले 5 दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान चला रही है. इस मामले में अब अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) भी पुलिस के रडार पर हैं. बुधवार को पंजाब पुलिस ने किरणदीप से भी पूछताछ की है. इसके साथ ही उसके माता-पिता से भी पूछताछ हुई है.
कौन हैं किरणदीप कौर?
किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) UK की NRI हैं. उनका परिवार जालंधर का रहने वाला है. फरवरी 2023 में अमृतपाल सिंह ने 29 वर्षीय किरणदीप से शादी की थी. दोनों की शादी एक्टर दीप सिद्धू की मौत के बाद 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख बनाए जाने के कुछ महीने बाद हुई थी. शादी के बाद किरणदीप पंजाब आ गई थीं और अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरणदीप कौर खालिस्तान समर्थक संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' (BKI) के लिए काम करती हैं. UK में रहते हुए वह बब्बर खालासा इंटरनेशनल के लिए फंड जुटाने का काम करती थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 में उन्हें 5 लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहां भी उनसे पूछताछ हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह भी बताया जा रहा है कि किरणदीप के कुछ खातों में भी विदेशों से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
किरणदीप कौर से पूछताछ
वहीं बुधवार को पंजाब पुलिस की टीम जल्लूपुर खेड़ा पहुंची थी. जहां अमृतपाल की पत्नी, उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ हुई थी. पुलिस के दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने अमृतपाल को लेकर सवाल-जवाब किए थे.
इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि उस बाइक को भी बरामद कर लिया है, जिससे अमृतपाल कथित रूप से भागा था. बाइक जालंधर से करीब 40 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके में लावारिस हालत में मिली. जहां बाइक मिली, वहां आसपास लगे CCTV कैमरे में अमृतपाल सिंह भी कैद हुआ है. इससे पहले पुलिस ने एक ब्रेजा कार भी बरामद किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)