ढाई मिनट के गैप में गुजरी थीं दो ट्रेनें
अमृतसर में जहां रावण दहन के दौरान हादसे में 60 से अधिक लोग मारे गए थे वहां से एक के बाद एक ढाई मिनट के अंतराल पर दो ट्रेनें गुजरी थीं. उत्तरी रेलव के सीपीआरओ ने द क्विंट को यह जानकारी दी है.
सुखबीर बादल ने आयोजकों को बताया बड़ा दोषी
पंजाब में शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने घटना स्थल का जायजा लिया. सुखबीर ने इस हादसे को नरसंहार बताया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अमरिंदर सिंह कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
अमरिंदर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों और दूसरे लोगों का गुस्सा साफ तौर पर सामने आया. 12 घंटे बाद अमृतसर पहुंचने पर उठाए गए सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि इससे सुरक्षा एजेंसियों की दिक्कतें और बढ़तीं. साथ ही वे इजरायल जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर थे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी लगने पर अपना दौरा रद्द कर दिया.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी. इसकी रिपोर्ट 4 हफ्तों में देनी होगी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलग-अलग इंक्वायरी करेंगी.’ अमरिंदर सिंह के मुताबिक घटना में अभी तक 59 लोग मारे जा चुके हैं.
दशहरा की परमीशन, ट्रेन की आवाजाही जैसे सवालों पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इन सब सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे.
ग्राउंड जीरो पर क्विंट: रेलवे के खिलाफ है लोगों का गुस्सा
क्विंट की रिपोर्टर ऐश्वर्या अय्यर को स्थानीय लोगों ने बताया कि दशहरा का आयोजन अवैध जगह पर हो रहा था. फिलहाल लोगों का गुस्सा रेलवे के खिलाफ बढ़ रहा है. एक स्थानीय रेसिडेंट के मुताबिक ट्रैक से 2 ट्रेन निकलीं थी. पहली ट्रेन की स्पीड काफी धीमी थी. जिससे लोग आराम से पटरी से अलग हो गए. लेकिन जो DMU ट्रेन आई, उसकी स्पीड काफी तेज थी. देखिए पूरी रिपोर्ट: