ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमूल ने बढ़ाए दूध के रेट, 1 मार्च से दो रूपए लीटर महंगा मिलेगा

अबसे आठ महीने पहले भी अमूल ने अपने मिल्क प्रोडक्ट्स को दो रूपए लीटर महंगा करने का फैसला किया था.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी का असर भारत में दिखना शुरू हो गया है. अमूल (Amul) ने आठ महीने बाद ही फिर से अपने मिल्क प्रोडक्ट्स पर पैसे बढ़ाने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार अमूल गोल्ड समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर दो रूपए तक बढ़ाए जा रहे हैं. नई कीमतें कल यानी 01 मार्च से लागू हो जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के अनुसार पैकिंग, ट्रांसपोर्ट, जानवरों का चारा आदि जैसी कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अमूल ने यह फैसला लिया है. अमूल के मुताबिक पिछले दो सालों में केवल चार प्रतिशत ही कीमत बढ़ी है. इस बढ़ोत्तरी के बाद देशभर में अमूल दूध दो रूपए लीटर महंगा हो जाएगा.

आपको बता दें कि अबसे आठ महीने पहले भी अमूल ने अपने मिल्क प्रोडक्ट्स को दो रूपए लीटर महंगा करने का फैसला किया था. तब अमूल के प्रबंध निदेशक, जीसीएमएमएफ सोढ़ी ने कहा था कि खाद्य महंगाई बढ़ने के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है. "इसके अलावा, पैकेजिंग की लागत में 30 से 40 प्रतिशत, परिवहन लागत में 30 प्रतिशत और ऊर्जा लागत में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके कारण इनपुट लागत में बढ़ोत्तरी हुई है,"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×