इंडिया की सबसे बड़ी डेयरी फर्म, अमूल के ट्विटर एकाउंट को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया गया है. दरअसल अमूल ने ट्विटर पर अपने चर्चित कार्टून का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमे चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार की बात कही गयी थी.
लेटेस्ट अमूल टॉपिकल में एग्जिट द ड्रैगन नाम से एक कार्टून बनाया था. अमूल गर्ल को अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाते हुए दिखाया गया है. इस पोस्टर में चीन की कंपनी TikTok का लोगो भी देखा जा सकता है. इसके अलावा इस ऐड में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि अमूल 'Made In India' ब्रैंड है . हालांकि कुछ देर बाद एकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर दिया गया.
#BoycottChineseProduct
भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव है. इस बीच कई बॉलीवुड सितारों ने चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार की मांग की थी, कुछ दिनों पहले ट्विटर पर #BoycottChineseProducts भी ट्रेंड कर रहा था. कुछ बॉलीवुड सितारों ने भी इस ट्रेंड को समर्थन देते हुए ऐलान किया था कि वो चाइनीज प्रोडक्ट यानी चीन में बने हुए प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इस फेहरिस्त में अरशद वारसी, मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी जैसे एक्टर शामिल हैं.
अरशद वारसी ने ट्विटर पर लिखा कि अब वो धीरे-धीरे चीन के सामानों का इस्तेमाल करना छोड़ रहे हैं, उन्होंने जल्द ही 'चाइनीज फ्री' होने की बात भी कही है. उन्होंने कहा,
मैं जानबूझकर हर चाइनीज चीज का इस्तेमाल करना छोड़ रहा हूं. क्योंकि ये चीजें रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं, तो थोड़ा समय लगेगा लेकिन एक दिन मैं चाइनीज फ्री हो जाऊंगा. आप भी कोशिश कीजिए....
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)