आरके लक्ष्मण के जन्मदिन पर हम उनके चुनिंदा कार्टूनों पर एक नजर डाल रहे हैं, जिनमें 1947 में देश को आजादी मिलने के बाद से लेकर अब तक की झलक दिखाई पड़ती है. खास बात यह है कि इन कार्टूनों को एनिमेशन के जरिए ज्यादा प्रभावी दिखाने की कोशिश की गई है.
'द कॉमन मैन' कार्टून के जरिये लोगों के दिलों पर राज करने वाले आरके लक्ष्मण ने हमेशा भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों को सहजता से उठाया. उनके कार्टूनों को 'मिस्टर एंड मिसेस 55' जैसी हिंदी फिल्म और 'कामराज' जैसी तमिल फिल्मों में भी देखा गया. लेकिन लक्ष्मण को लोकप्रियता फेमस टीवी सीरियल 'मालगुड़ी डेज' से मिली, जहां उनकी चित्रकारी और कलाकारी के लोग फैन हो गए.
अगर हम उनके कुछ कार्टूनों को एक ही जगह पेश कर दें, तो आधुनिक भारत का इतिहास तैयार हो जाए.
विभाजन की वजह से लोगों को हिंसा और यातनाओं के दौर से गुजरना पड़ा
कश्मीर मसला 1947 से ही अनसुलझा है.
नेहरूजी चीन पर आंखें मूंदकर भरोसा करते थे, जो कि आगे चलकर देश को महंगा पड़ गया
गणतंत्र दिवस परेड पर आर. के. लक्ष्मण की ओर से खास अंदाज में शुभकामनाएं
पोखरण 1: इंदिरा गांधी ने वैज्ञानिकों की मदद से भारत को परमाणु ताकत दी
70 के दशक में संजय अपनी मां इंदिरा गांधी के लिए बड़ी कमजोरी बन गए थे
भोपाल गैस त्रासदी का दर्द देश आज भी नहीं भुला सका है
राम मंदिर मुद्दा और बीजेपी का अभ्युदय
कांग्रेस में आज भी सोनिया गांधी का राज चलता है
आर. के. लक्ष्मण नरेंद्र मोदी के कद को पहले ही भांप गए थे
राजनीति में राहुल गांधी की एंट्री
जब बापू को सता रही थी देश की चिंता...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)