ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: मोगा में फाइटर जेट मिग 21 क्रैश, पायलट की मौत

फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान गुरुवार रात पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई. विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, जब दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर लांगेना कलां गांव के पास हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अधिकारियों ने कहा कि पायलट प्रशिक्षण के बाद राजस्थान के सूरतगढ़ हवाई अड्डे पर लौट रहा था।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर पायलट का शव मिला.

भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, "पिछली रात पश्चिमी सेक्टर में भारतीय वायुसेना के एक बाइसन विमान के साथ एक दुर्घटना हुई थी. पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को घातक चोटें आईं. भारतीय वायुसेना दुखद नुकसान पर शोक व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है."

बयान में कहा गया है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. हादसा देर रात हुआ, सुबह एयरफोर्स की टीम ने तलाश की तो पायलट की लाश मिली. एयरफोर्स की तरफ से पायलट की मौत पर शोक जताया गया है और हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- COVID: घटे मामले,19 राज्य-केंद्रशासित प्रदेश के एक्टिव केस में कमी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×