ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु को मिलेगा ‘नया नाम’, महिंद्रा और नंदन निलेकणी कर रहे तय

सिलिकॉन वैली’ के तर्ज पर भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ बुलाया जाना, आनंद महिंद्रा समेत कई हिंदुस्तानियों को पसंद नहीं आता!

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की 'सिलिकॉन वैली' आपसे पूछा जाए तो जहन में किस शहर का नाम आता है? बेंगलुरु? लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को ये नाम बड़ा ‘wannabe’ और रटा रटाया सा लगता है. इस नाम में उन्हें 'ओरिजिनल' की कमी भी दिखती है. ऐसा हो भी क्यों ना, जब सिलिकॉन वैली अमेरिका में है ही तो हम 'कॉपी-पेस्ट' के चक्कर में क्यों पड़ें?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिलिकॉन वैली’ के तर्ज पर भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ बुलाया जाना, आनंद महिंद्रा समेत कई हिंदुस्तानियों को पसंद नहीं आता!
Bagmane टेक पार्क, बेंगलुरु 
(फोटो: iStock)

ऐसे में आनंद महिंद्रा ने बेंगलुरु के नए हाईटेक नाम के लिए सोशल मीडिया फैंस में कंपीटिशन कराया. सुझाव मांगे गए, सैंकड़ों लोगों ने सुझाव दिए. अब इन नामों में से चुनना है एक नाम. जिसके लिए आनंद महिंद्रा ने जज के तौर पर इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी की मदद ली है.

'इनोवेशन-जीवी' हैं आनंद महिंद्रा

देश के बड़े कारोबारी ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर सक्रिय दिखते हैं. महिंद्रा, सोशल मीडिया पर कुछ अनूठे किस्से ढूंढते दिखते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं चाहे 'इडली वाली दादी अम्मा' का बिजनेस बढ़ाना हो या स्‍कूटर पर मां को पूरा देश दिखाने निकले शख्स को कार गिफ्ट करना हो, महिंद्रा के ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं.

सिलिकॉन वैली’ के तर्ज पर भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ बुलाया जाना, आनंद महिंद्रा समेत कई हिंदुस्तानियों को पसंद नहीं आता!
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर सक्रिय दिखते हैं. महिंद्रा, सोशल मीडिया पर कुछ अनूठे किस्से ढूंढते दिखते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

अब ये बेंगलुरु के 'हाइटेक' नाम की बात करें तो उन्हें इस कंपीटिशन का खयाल तब आया, जब वो बेंगुलरु और सैन फ्रैंसिस्को के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट की खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. सैन फ्रैंसिस्को में सिलिकॉन वैली है जहां पर दुनियाभर की बड़ी कंपनियों के हेडक्वॉर्टर हैं.

सिलिकॉन वैली’ के तर्ज पर भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ बुलाया जाना, आनंद महिंद्रा समेत कई हिंदुस्तानियों को पसंद नहीं आता!
सैन फ्रैंसिस्को, कैलिफोर्निया 
(फोटो: iStock)

इसी खबर को शेयर करते हुए वो ट्विटर पर लिखते हैं-

मैं बेंगलुरु को ‘भारत की सिलिकॉन वैली’ कहे जाने से कोई खास रोमांचित नहीं हूं. आपको क्या लगता है कि भारत की हाई-टेक राजधानी के लिए एक अच्छा नाम क्या होना चाहिए?
आनंद महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुप

इसके बाद उन्होंने नाम के लिए एक कंपीटिशन कराया. जवाब में सैंकड़ों एंट्री आईं.

दरअसल, ‘डॉटकॉम बूम’ के बाद से ही बेंगलुरु भारत की देसी-विदेशी आईटी कंपनियों का हब बन गया है. ज्यादातर भारतीय आईटी कंपनियों का हेड क्वॉर्टर इसी शहर में है और इंजीनियर बैकग्राउंड के प्रोफेशनल्स के लिए ये बड़ा डेस्टिनेशन है. ऐसे में इसे ‘सिलिकॉन वैली’ के तर्ज पर भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ बुलाया जाना, आनंद महिंद्रा समेत कई हिंदुस्तानियों को पसंद नहीं आता.

अब इतनी एंट्री आने के बाद से आनंद महिंद्रा को 'पार्टनर' तो चाहिए था. उन्होंने ट्वीट किया-

सिलिकॉन वैली’ के तर्ज पर भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ बुलाया जाना, आनंद महिंद्रा समेत कई हिंदुस्तानियों को पसंद नहीं आता!
इनफोसिस चेयरमैन नंदन नीलेकणी
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)
इतनी सारी एंट्रीज के लिए तहेदिल से शुक्रिया. जल्द ही इनमें से किसी एक नाम को चुना जाएगा और विजेता की घोषणा की जाएगा. खुद ही विजेता चुनने की बजाए मैंने फैसला किया है कि भारत के ‘सिलिकॉन वेली’ की को फाउंडर नंदन निलेकणी भी इस प्रतियोगिता में मेरे साथी जज की भूमिका में होंगे.
0

कैसे-कैसे नाम आए हैं?

सिलिकॉन वैली’ के तर्ज पर भारत का ‘सिलिकॉन वैली’ बुलाया जाना, आनंद महिंद्रा समेत कई हिंदुस्तानियों को पसंद नहीं आता!
  • Tech-Quila (तकनीक और टकीला का कॉम्बो)
  • Namma tech
  • Technology Garden
  • TECH GULLY
  • INIT Hub or INIT Valley (INIT= Indian IT)
  • अनन्यपुरम (Unique city)
  • BIT Udyana

अब अगले कुछ दिनों में आनंद महिंद्रा और नंदन निलेकणी नए नाम की घोषणा कर सकते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×