ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद महिंद्रा और नंदन निलेकणी ने बेंगलुरु के लिए चुना नया नाम

महिंद्रा ने बेंगलुरु के नए नाम के लिए ट्विटर पर सुझाव मांगे थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणि ने बेंगलुरु के लिए एक नया नाम - TecHalli - चुना है. बता दें कि महिंद्रा ने बेंगलुरु के नए नाम के लिए ट्विटर पर सुझाव मांगे थे.

इसके बाद उन्होंने 4 जून को नए नाम का ऐलान करते हुए कहा, ''हमारे पास एक नतीजा है: नंदन निलेकणि जो को-जज बनने के लिए सहमत हुए थे, उन्होंने चार एंट्रीज को शॉर्टलिस्ट किया और फिर हम दोनों ने उनमें से एक एंट्री को चुना, जो हमें सबसे उपयुक्त लगी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह बताते हुए कि उन्हें क्यों लगता है कि TecHalli बेंगलुरु के लिए एकदम सही नाम है, आनंद महिंद्रा ने कहा कि इसमें चतुराई के साथ Tech में 'H' को दोहरे इस्तेमाल के लिए रखा गया है. महिंद्रा ने यह भी बताया कि कन्नड़ में Halli का मतलब गांव/जगह होता है.

1 जून को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर यूजर्स से बेंगलुरु के नए नाम के लिए सुझाव मांगे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘’बहुत से लोगों की तरह, मैं बेंगलुरु को ‘भारत की सिलिकॉन वैली’ कहे जाने से रोमांचित नहीं हूं.’’

महिंद्रा ने यह बात बेंगुलरु और सैन फ्रैंसिस्को के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए कही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों के सुझावों में कैसे-कैसे नाम आए थे?

TecHalli के अलावा लोगों ने जो सुझाव दिए थे, उनमें से कुछ ये थे:

  • Tech-Quila
  • Namma tech
  • Technology Garden
  • TECH GULLY
  • INIT Hub or INIT Valley (INIT= Indian IT)
  • अनन्यपुरम
  • BIT Udyana
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×