ADVERTISEMENTREMOVE AD

अप्रैल 2020 में चेयरमैन के पद से इस्तीफा देंगे आनंद महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अगले साल अप्रैल माह में अपने पद को छोड़ देंगे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अगले साल अप्रैल महीने में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद वो नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन जाएंगे. कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि आनंद महिंद्रा 1 अप्रैल 2020 से महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन नहीं होंगे. बताया गया है कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका अपने कार्यकाल तक एग्जीक्यूटिव पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. वह 11 नवंबर 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्र ने ट्वीट कर कहा,

नेतृत्व में बदलाव की योजना की घोषणा करने में हुई देरी ग्रुप के सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, इससे मुझे खुशी हो रही है. मैं बोर्ड और नॉमिनेशन कमेटी का आभारी हूं, जिन्होंने एक साल तक कड़ी मेहनत कर योजना तैयार की.

एक आधिकारिक बयान में, कंपनी ने कहा कि, बोर्ड ने कार्यकारी अध्यक्ष से गैर-कार्यकारी अध्यक्ष तक आनंद महिंद्रा की भूमिका को बदलने की मंजूरी दे दी है. पवन कुमार गोयनका को 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी रूप से एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नामित किया जाएगा.

0
64 वर्षीय आनंद महिंद्रा महिंद्रा ग्रुप के संस्थापक जगदीश चंद्र महिंद्रा के पोते हैं, उनका जन्म 1 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. वह हरीश महिंद्रा और मां इंदिरा महिंद्रा के बेटे हैं. आनंद महिंद्रा ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है.

साल 2012 में आनंद बने थे चेयरमैन

आनंद महिंद्रा को अगस्त 2012 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का चेयरमैन और एमडी बनाया गया था. वहीं, साल 2016 में उन्हें ग्रुप का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया. उन्हें कोटक महिंद्रा बैंक के को-प्रमोटर की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×