ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाहुबली नेता आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा, हत्या के आरोप में हुई थी उम्रकैद

आनंद मोहन के रिहा होने के बाद जी कृष्णैया की बेटी ने कहा- हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) को गुरुवार को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया है. बिहार सरकार ने हाल ही में राज्य में जेल नियमों में संशोधन किया था, जिसमें आनंद मोहन सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति दी गई थी. आनंद सिंह 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा काट रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद मोहन के रिहा होने के बाद जी कृष्णैया की बेटी पद्मा ने कहा कि

आनंद मोहन सिंह का आज जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है. सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. मैं नीतीश कुमार जी से अनुरोध करती हूं कि इस फैसले पर दोबारा विचार करें. इस फैसले से उनकी सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है. यह सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है. हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.

जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने कहा कि जनता आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करेगी, उसे वापस जेल भेजने की मांग करेगी. उसे रिहा करना गलत फैसला है. सीएम को इस तरह की चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. अगर वह (आनंद मोहन) भविष्य में चुनाव लड़ेंगा तो जनता को उनका बहिष्कार करना चाहिए. मैं आनंद मोहन को वापस जेल भेजने की अपील करती हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×