(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अनारकली-सलीम की प्रेम कहानी कितनी हकीकत, कितना फसाना?
फिल्म अनारकली को बने 70 साल हो गए, आज भी उसके गाने हिट हैं
i
अ
अ
छोटा
अ
मध्यम
अ
बड़ा
अनारकली मुगल बादशाहत का वो अध्याय है जो सलीम और अनारकली की सच्चे और असीम प्रेम कहानी को दर्शाती है. निर्देशक नंदलाल जसवंतलाल ने सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी को एक फिल्म में कुछ इस तरह पिरोया कि भारतीय फैशन के साथ-साथ हिंदी सिनेमा जगत की तस्वीर पूरी तरह बदल गई. इस ऐतिहासिक फिल्म को रिलीज हुए 70 साल हो चुके हैं. निर्देशक नंदलाल जसवंतलाल की फिल्म अनारकली 02 जनवरी 1953 को आई थी और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं फिल्म के गाने ये जिंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया...,‘मोहब्बत में ऐसे कदम लड़खड़ाए, जमाने ने समझा हम पी के आये…’ का जादू आज भी संगीत प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोलता है. हालांकि सलीम अनारकली की प्रेम कहानी काल्पनिक है या असली इसपर विवाद है. इतिहासकार कहते हैं कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है.
×
×