ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियोः देखते ही देखते ढह गई तीन मंजिला इमारत

इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में देखते ही देखते एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इमारत गिरने से कुछ देर पहले उसे खाली करा दिया गया था. गुंटूर प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

हादसे के वक्त वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस हादसे का अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया. अचनाक बिल्डिंग गिरने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुटूंर में नगर निगम आजकल अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सड़क के किनारे बने अवैध निर्माणों को हटाकर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. सड़क किनारे बने नरसिम्हा नाम के एक शख्स के मकान का आगे का हिस्सा तोड़ा जा रहा था. शनिवार को पानी की निकासी के लिए नाला बनाया जा रहा था. इसी दौरान मकान में हल्के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद मकान को खाली कर दिया गया था.

गुंटूर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि तीन मंजिला इमारत पर बिना किसी पिलर के दो और फ्लोर बनाये जा रहे थे. इस वजह से नींव बिल्डिंग का भार सहन नहीं कर पाई और ढह गई. स्थानीय लोगों ने नाले का निर्माण करवा रहे ठेकेदारों को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×