भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) के कर्नाटक स्थित आवास पर असम पुलिस ने रविवार (23 अप्रैल) को नोटिस चस्पा कर दिया है. इसके तहत अब श्रीनिवास को दो मई को सुबह 11 बजे गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा. असम यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता द्वारा दायर शिकायत पर पुलिस ने यह नोटिस श्रीनिवास के घर चस्पा किया है.
गुवाहाटी के ज्वाइंट कमिश्नर और पुलिस उपायुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने कहा कि FIR के मुताबिक, आरोपी पिछले 6 महीने से पीड़ित को प्रताड़ित, दुर्व्यवहार और यौन शोषण कर रहा था.
हम आरोपी बीवी श्रीनीवास के घर नोटिस देने आए थे. क्योंकि घर पर कोई मौजूद नहीं था इसलिए हमने नोटिस उनके ज्ञात घर के बाहर चस्पा कर दिया है और एक नोटिस उनके मूल स्थान भी भेजा है.विजय कुमार, पुलिस उपायुक्त
कांग्रेस-बीजेपी के बीच राजनीति शुरू
वहीं, इस मामले में अब राजनीति भी जमकर हो रही है. असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस पार्टी के भीतर 'सुरक्षित वातावरण की कमी' है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा, "असम पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही है. वे वर्तमान में एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा IPC की धारा 354 के तहत आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रहे हैं. महिला कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस पार्टी के भीतर सुरक्षित वातावरण की कमी के लिए मुझे दोष देना अनुचित है. कृपया आरोपी को कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की सलाह दें."
इससे पहले, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि पुलिस की कार्रवाई खबरों में बने रहने के लिए असम के मुख्यमंत्री की हरकत है. सुरजेवाला ने कहा, "असम के दलबदलू मुख्यमंत्री सुर्खियों में रहने के लिए बदनाम हो चुके हैं. हम इस प्रचार को पूरी तरह से खारिज करते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "कभी पवन खेड़ा को गिरफ्तार करना चाहते हैं तो कभी बीवी श्रीनिवास को गिरफ्तार करना चाहते हैं. शायद यह बदनामी बचाने के लिए है कि पीएम मोदी उन्हें एक बार शारदा घोटाले और लुइस बर्जर घोटाले के लिए गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है."
क्या है मामला?
बता दें कि असम यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास बीवी पर यौन उत्पीड़न और भेदभाव का आरोप लगाया था. इसके बाद,कांग्रेस ने दत्ता को शनिवार 22 अप्रैल, को 'पार्टी विरोधी' गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)