ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनसुख केस: सचिन वझे का ट्रांसफर, BJP ने की गिरफ्तारी की मांग

अनिल देशमुख का कहना है कि उन्हें किसी और डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मनसुख हिरण केस में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने अनिल देशमुख एपीआई सचिन वझे का मुंबई क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी इस मामले में अनिल वझे को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन वझे की गिरफ्तारी की मांग

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुकेश अंबानी के घर बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में मुंबई पुलिस के एपीआई सचिन वझे को गिरफ्तार करने की मांग की है.

क्या है मामला?

बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़े संदिग्ध वाहन में विस्फोटक बरामद हुआ था और मुकेश अंबानी के परिवार के नाम एक धमकी भरा खत मिला था. दरअसल ये कार मनसुख हीरेन नाम के शख्स की थी, जो घटना से कुछ दिने पहले चोरी हो गई थी. चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी.

इस मामले में मनसुख हीरेन से पुलिस पूछताछ कर रही थी, लेकिन 5 मार्च को मनसुख हीरेन मृत पाए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×