आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने दावा किया है कि शनिवार को कराची के एक लैंडलाइन नंबर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. अंजलि ने ट्वीट कर ज्वॉइंट सीपी क्राइम से मामले की जांच करने की मांग की है.
अंजलि ने बताया-
मुझे रात 12 बजकर 33 मिनट पर एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें मुझे बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के खिलाफ केस वापस लेने के लिए कहा गया.
अंजलि ने बताया कि फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा, “तूने जीना हराम कर रखा है सबका, तेरी फैमली है न.” उन्होंने कहा कि ट्रू कॉलर से पता चला कि यह नंबर कराची से किसी लैंडलाइन का है. दमानिया ने इस मामले में शनिवार सुबह सांताक्रूज पूर्व के वकोला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
महाराष्ट्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता खडसे ने साल 2014 में पुणे में संदिग्ध जमीन सौदे मामले में नाम आने के बाद राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
इसके बाद दमानिया ने खड़से पर सिंचाई घोटाले में कथित रूप से कुछ ठेकेदारों को कई करोड़ रुपये फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. इस मामले की अभी जांच चल रही है.
अंजली को इससे पहले भी सिंचाई घोटाले में व्हिसलब्लोअर बनने के लिए धमकी मिल चुकी है. उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)