ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्ना हजारे ने दी पद्म भूषण लौटाने की धमकी, केंद्र को चेतावनी

अन्ना हजारे ने एक बार फिर दी केंद्र सरकार को चेतावनी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले पांच दिनों से अनशन कर रहे अन्ना हजारे ने अब केंद्र सरकार को पद्म भूषण लौटाने की चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि मुझे ये सम्मान समाज और देश के लिए काम करने के लिए दिया गया. लेकिन अगर देश और समाज के हालात यही रहने वाले हैं तो मैं इस अवॉर्ड को रखकर क्या करूंगा. अन्ना हजारे लोकपाल बिल और लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार से नाराजगी

अन्ना हजारे केंद्र की मोदी सरकार से खासे नाराज हैं. उन्होंने इससे पहले भी केंद्र को कई बार चुनौती दी थी और लोकपाल को लेकर ढ़ीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. अब एक बार फिर अन्ना हजारे ने केंद्र से सीधी टक्कर लेने का फैसला किया है. अनशन पर बैठे अन्ना ने कहा था कि उन्हें अगर कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार केंद्र सरकार को माना जाएगा.

फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से अन्ना हजारे को लेकर किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है और सरकार का कोई भी बड़ा मंत्री उनसे मिलने नहीं पहुंचा है. अन्ना सामाजिक कार्यों के लिए अपने ऐसे ही अनशनों के लिए जाने जाते हैं

शिवसेना का समर्थन

एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने भी अन्ना हजारे की मांगों का समर्थन किया है. शिवसेना की तरफ से अन्ना को कहा गया है कि वह समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करें. इसमें शिवसेना उनका पूरा साथ देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के लिए भी मांग

अन्ना हजारे किसानों के लिए भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं. अन्ना की तबीयत में थोड़ी गिरावट बताई जा रही है. उनके डॉक्टर के मुताबिक पिछले पांच दिनों में उनका करीब 3 किलो से भी ज्यादा वजन कम हो चुका है. इसके साथ ही उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी बढ़ा हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×