ADVERTISEMENTREMOVE AD

Anti-Sikh Riots: कानपुर से अब तक 28 आरोपी अरेस्ट, 38 साल बाद गिरफ्तारी

सिख दंगे में पांच हत्यायों के आरोपी गुजैनी जी-ब्लॉक निवासी कमल को गिरफ्तार कर लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चार दशक पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में कानपुर (Kanpur) में एसआईटी की जांच के बाद अब ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां लगातार हो रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए सिख विरोधी विरोधी दंगों के समय कानपुर में 127 लोगों की हत्या कर दी गई थी, कई लोगों के घरों को जला दिया गया था और जमकर लूटपाट हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

उस समय कई एफआईआर दर्ज हुईं, लेकिन किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका. तभी से सिख समुदाय लगातार इंसाफ के लिए गुहार लगाता रहा. कई सरकारें आईं, कई आयोग बने, कई एसआईटी बनीं, लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी. योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2019 में एक बार फिर दंगों की जांच के लिए एसआईटी बनाई, जिसने 11 ऐसे मामले जांच के लिए पाए, जिनमें पर्याप्त साक्ष्य थे. नतीजा यह हुआ कि 11 मामलों में पर्याप्त सबूत और गवाह मिले तो 96 आरोपियों के नाम निकलकर सामने आए.

सिख दंगे में पांच हत्यायों के आरोपी कमल गिरफ्तार

SIT प्रभारी डीआईजी बालेंदु भूषण ने बताया कि बुधवार रात को सिख दंगे में पांच हत्यायों के आरोपी गुजैनी जी-ब्लॉक निवासी कमल को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि कमल ने भीड़ के साथ घूम-घूम कर दबौली एल-ब्लॉक निवासी अमरजीत उर्फ टीटू, तेज सिंह, ई-ब्लॉक दबौली निवासी भगवान सिंह और तीसरा जघन्य हत्याकांड में दबौली ई-ब्लॉक निवासी जगजीत सिंह और हरचरण सिंह उर्फ पप्पू की नृशंस हत्या की थी.

पहले गोविंद नगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद एफआर लगाकर मुकदमा खत्म कर दिया था, लेकिन अब एसआईटी की जांच में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य और गवाह मिलने के बाद आरोपी बनाया गया. इसके बाद गुरुवार देर रात घर पर दबिश देकर कमल को गिरफ्तार कर लिया.

तीन बार के पार्षद भी हिंसा के आरोपी.

कानपुर के दबौली ई ब्लॉक में हिंसा की चार घटनाएं हुई थीं, जिसमें 14 सिखों को मौत के घाट उतार दिया गया था. SIT की जांच में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद कैलाश पाल जिनकी उम्र 82 साल है उनका भी नाम सामने आया था. इनपर आरोप है कि कांग्रेस नेता कैलाश पाल ने भीड़ इकट्ठा की थी. इसके बाद कैलाश पाल ने भीड़ को उकसाया था. कैलाश पाल तीन बार पार्षद बने थे.

कई आरोपियों की उम्र 80 साल के करीब

राजनलाल पांडेय 85 साल, दीपक 78 साल, धीरेन्द्र कुमार 82 को अरेस्ट किया था आरोपियों को उम्र के इस पड़ाव में जेल जाना पड़ रहा है. जिसकी वजह से परिवार और उनके मिलने-जुलने वाले भी दुखी हैं. सभी आरोपी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं. कई आरोपियों का इलाज भी चल रहा है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SIT के डीआईजी बालेंद्र भूषण के मुताबिक. 'SIT जांच में 96 आरोपियों के नाम निकलकर सामने आए जिनमें से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 74 की गिरफ्तारी की जानी है और अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे भी गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहेगा.'

शपथ पत्र से मिला साक्ष्य जिसके आधार पर हुई गिरफ्तारियां.

SIT के DIG के मुताबिक SIT ने आयोग से 137 शपथ पत्र जुटाए थे यह शपथ पत्र दंगा पीड़ितों, गवाहों ने दिए थे. इसी में से कुछ शपथ पत्रों पर इन आरोपियों के नाम दर्ज थे और गवाहों ने लिखा था कि हत्या करने करने के बाद घर का सामान भी आरोपियों ने लूटा था बाद में कुछ आरोपियों के यहां से माल भी बरामद किया गया था. इसी आधार पर इन सभी को आरोपी बनाया गया और अब गिरफ्तारी की गई है.

SIT के डीआईजी बालेंद्र भूषण का हुआ तबादला

आपको बता दे कि कानपुर सिख दंगों की जांच कर रहे SIT के डीआईजी बालेंद्र भूषण का तबादला डीआईजी लॉजिस्टिक्स के पद पर लखनऊ में कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×