ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबानी के घर एंटीलिया का पता पूछने वाला निकला टूरिस्ट, बढ़ाई गई थी सुरक्षा

टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पुलिस को दी थी जानकारी, दो कार सवार लोगों को बताया था संदिग्ध

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई में 8 नवंबर को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. बताया गया कि एक टैक्सी ड्राइवर ने दो संदिग्धों को लेकर पुलिस को फोन किया. उसने बताया कि दोनों अंबानी के घर एंटीलिया के बारे में पूछताछ कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने एंटीलिया के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी और इन दोनों लोगों की तलाश में जुट गई. लेकिन अब पता चला है कि वो शख्स एक टूरिस्ट था और एंटीलिया को देखना चाहता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को कई तरह की बातें बताई थीं. उसने कहा कि दोनों शख्स उर्दू में बात कर रहे थे और उसे उन पर शक है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तमाम जरूरी कदम उठाए. सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को ट्रेस किया गया. लेकिन जब पुलिस को वो शख्स मिला तो पूरा मामला ही बदल गया.

दरअसल जो शख्स एंटीलिया के बारे में पूछ रहा था, वो मुंबई घूमने आया था. क्योंकि बॉलीवुड स्टार्स के घरों की तरह अंबानी का घर एंटीलिया भी दुनियाभर में मशहूर है, इसीलिए ये टूरिस्ट उसे देखने जा रहा था. हालांकि पुलिस ने उसके सभी दस्तावेज और टूरिस्ट होने के दावे की पड़ताल की. लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ निकलकर सामने नहीं आया है.

0

बता दें कि मुंबई में अंबानी के घर एंटीलिया, शाहरुख खान के घर मन्नत और अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर लोगों की भीड़ रहती है. लेकिन कुछ महीने पहले एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी एक कार मिली थी, जिसके बाद से ही पुलिस कोई भी खतरा मोल लेना नहीं चाहती. इसीलिए फोन कॉल आते ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×