ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेर का अनुपम अंदाज- ‘गलती उन्हीं से होती है, जो काम करते हैं’

हाल ही में अनुपम खेर बोले थे- COVID संकट के बीच सरकार से कहीं न कहीं चूक हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसकी वजह है कि बुधवार को उन्होंने कहा था कि COVID की दूसरी लहर के बीच देश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थक माने जाने वाले खेर ने कहा था कि सरकार से कहीं न कहीं चूक हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब खेर ने शुक्रवार को एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे उनके पिछले बयान के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. खेर ने कहा है, ''गलती उन्हीं से होती है, जो काम करते हैं. निकम्मों की जिंदगी तो, दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है.''

बता दें कि बुधवार को 'एनडीटीवी' के इंटरव्‍यू में जब खेर से पूछा गया था कि सरकार की कोशिश अभी राहत देने की बजाय खुद की इमेज बनाने पर ज्‍यादा है, तो नेशनल अवॉर्ड विनर ऐक्‍टर ने कहा था, ''सरकार के लिए जरूरी है कि वो इस चुनौती का सामना करे और उन लोगों के लिए कुछ करे जिन्होंने उसे चुना है.'' हालांकि खेर ने यह भी कहा था कि दूसरे राजनीतिक दलों का इन खामियों का अपने हक में फायदा उठाना भी गलत है.

बॉलीवुड एक्टर ने गंगा और बाकी नदियों में मिलने वाले शवों का भी जिक्र किया था. उन्‍होंने कहा था, ‘’कई मामलों में आलोचना वैध है. कोई अमानवीय व्यक्ति ही होगा, जिस पर नदियों में बहती लाशों से असर न पड़े.’’

खेर ने कहा था, ''मेरे हिसाब से जनता के तौर पर हमें गुस्सा आना चाहिए. जो हो रहा है, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है. कहीं न कहीं उससे चूक हुई है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×