ADVERTISEMENTREMOVE AD

उरी हमले में जख्मी जवान ने ली आखिरी सांस, शहीदों की संख्या हुई 20

बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे शहीद राजकिशोर सिंह.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में जख्मी हुए जवानों में से एक और जवान ने दिल्ली में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली. अब इस हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या 20 हो गई है.

बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे शहीद राजकिशोर सिंह

बिहार रेजिमेंट की छठी बटालियन के नायक राजकिशोर सिंह का दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. शहीद राजकिशोर के पार्थिव शरीर को आज शुक्रवार को उनके गृह नगर आरा ले जाया जाएगा. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

18 सितंबर को हुआ था उरी में आतंकी हमला

बीती 18 सितंबर की सुबह करीब 5.30 बजे सीमा पार से आए आतंकियों ने उरी में आर्मी कैंप को निशाना बनाया था. आतंकियों ने सोते हुए जवानों को निशाना बनाया. इस हमले में 18 जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे, जबकि दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हमले के बाद आतंकवादियों और जवानों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जो करीब चार घंटे चली. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चारों आतंकवादियों को मार गिराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×