ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन का विरोध कर रहे ‘स्थानीय’ लोगों का बीजेपी कनेक्शन

सिंघू बॉर्डर पर रहने वाले स्थानीय निवासी होने का दावा कर रहे दो लोगों का बीजेपी से सीधा संबंध सामने आया है

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिंघू बॉर्डर पर रहने वाले कथित स्थानीय लोग किसान आंदोलन का विरोध कर रहे हैं. क्या ये वाकई स्थानीय लोग ही हैं? या फिर हिंसा फैलाने के लिए आए बाहरी.

खुद को स्थानीय बताकर किसान आंदोलन का विरोध करने वाले दो लोगों का सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी से कनेक्शन सामने आया है. ये लोग बतौर बीजेपी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते फोटो में देखे गए हैं. इसके अलावा कई फोटोज में ये बीजेपी नेताओं के साथ भी देखे जा सकते हैं.

सबसे पहले सोशल मीडिया पर ये दावा किया गया कि ये दो शख्स बीजेपी से जुड़े हैं. इसके बाद फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने इस दावे की जांच भी की. संदिग्ध व्यक्तियों की सोशल मीडिया प्रोफाइल के आधार पर काफी हद तक दावे को सच माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमन कुमार

आज तक के इस वीडियो में 22:50 मिनट पर अमन कुमार को देखा जा सकता है. इसमें अमन हाथ में तिरंगा लिए दिख रहा है. भीड़ के बीच में ये शख्स हल्के हरे, सफेद और नीले रंग के कपड़ों में दिख रहा है.

0

अमन इन्हीं कपड़ों में फेसबुक पर पोस्ट की गई फोटो में भी देखा जा सकता है. ये फोटो बीजेपी द्वारा आयोजित किए गए एक प्रदर्शन की है, जो अरविंद केजरीवाल सरकार के विरोध में था. (रिपोर्ट लिखे जाने तक अमन का फेसबुक अकाउंट एक्टिव है)

फोटो 25 जनवरी, 2021 को पोस्ट की गई है. सिंघू बॉर्डर पर इस शख्स के आने से ठीक 4 दिन पहले की. अन्य फोटोज यहां देखी जा सकती हैं.

सिंघू बॉर्डर पर रहने वाले स्थानीय निवासी होने का दावा कर रहे दो लोगों का बीजेपी से सीधा संबंध सामने आया है
पोस्ट का आर्काइव यहां देखें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल सरकार के जल बोर्ड के खिलाफ हुआ प्रदर्शन ही सिर्फ अमन कुमार के बीजेपी कनेक्शन का एकमात्र सुबूत नहीं है. अमन की पत्नि अंजू देवी नॉर्थ दिल्ली के बार्ड क्रमांक 31 की पार्षद हैं. पार्षद की माय नेता प्रोफाइल पर पति का नाम अमन कुमार लिखा हुआ है. पार्षद अंजू की फेसबुक प्रोफाइल पर एक दोनों पति -पत्नि भाजपा के पोस्टर में देखे जा सकते हैं ं. ( खबर लिखे जाने तक फेसबुक प्रोफाइल एक्टिव है)

सिंघू बॉर्डर पर रहने वाले स्थानीय निवासी होने का दावा कर रहे दो लोगों का बीजेपी से सीधा संबंध सामने आया है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के मुताबिक, पूठ खुर्द ( जहां से अंजू पार्षद हैं) सिंघू बॉर्डर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है.  कुमार ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी नेताओं के साथ हुई मीटिंग की तस्वीरें भी अपलोड की हैं.

यहां तक की अमन कुमार ने ट्विटर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ 27 जनवरी को हुई नुक्कड़ जनसभा की फोटो भी अपलोड की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया में अमन और अंजू के आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल होने की 22 मार्च, 2017 को छपी रिपोर्ट भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृष्ण दबस

ऑल्ट न्यूज ने सिघू बॉर्डर पर मौजूद एक अन्य शख्स की पहचान की, जिसने न्यूज नेशन की एक रिपोर्ट शेयर की थी. इस रिपोर्ट में कृष्ण दबस खुद को स्थानीय बताकर किसानों का विरोध करता दिख रहा है.

कृष्ण ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर सारा कंटेंट डिलीट कर दिया है. इस वजह से द क्विंट उसकी सोशल मीडिया पोस्ट्स की पुष्टि नहीं करता.  फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने अकाउंट लॉक होने से पहले कृष्ण की पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट डाउनलोड कर लिए थे.

खुद अपलोड किए गए वीडियो में कृष्ण अमन कुमार के साथ देखा जा सकता है. आज तक के वीडियो में 1:45 मिनट और 0:25 मिनट पर कृष्ण को भीड़ में शामिल दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृष्ण भी केजरीवाल सरकार के विरोध में हुए उसी प्रदर्शन का हिस्सा था, जिसमें अमन कुमार शामिल था. हालांकि, 25 जनवरी को हुए इस प्रदर्शन की फोटो अब कृष्ण की फेसबुक प्रोफाइल पर उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन, अमन कुमार द्वारा अपलोड की गई फोटो में उसे दाईं तरफ देखा जा सकता है.

सिंघू बॉर्डर पर रहने वाले स्थानीय निवासी होने का दावा कर रहे दो लोगों का बीजेपी से सीधा संबंध सामने आया है

ऑल्ट न्यूज ने कृष्ण दबस और अंजू देवी के कुछ पोस्ट के स्क्रीनशॉट के जरिए ये बताया है कि कृष्ण भी पूठ खुर्द इलाके का ही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×