ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान बने केरल के राज्यपाल

कलराज मिश्र का ट्रांसफर करके उन्हें राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया है. बता दें कि खान राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे, उन्होंने शाह बानो केस को लेकर राजीव गांधी सरकार के स्टैंड पर असहमति जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. खान ने साल 1986 में कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों आरिफ मोहम्मद खान ने तीन तलाक बिल पर मोदी सरकार का समर्थन किया था. जून में जब तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश हुआ था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में खान के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस का समर्थन मांगा था.

राज्यपाल के तौर पर अपनी नियुक्ति के बाद खान ने कहा, ‘’यह सेवा करने का मौका है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भारत जैसे विविधता से भरे देश में पैदा हुआ. भारत के एक सीमाई राज्य को जानने का मुझे काफी अच्छा मौका मिला है.’’

बता दें कि राष्ट्रपति भवन कार्यालय से 1 सितंबर को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, आरिफ मोहम्मद खान के अलावा भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र, तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना और बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्रांसफर करके उन्हें राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. ये सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से ही प्रभावी होंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×