ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ रावत पहुंचे उत्तराखंड, बेहतर शिक्षा के लिए CM से की अपील

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अपने परिजनों से मिलने पहुंचे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड के केदारनाथ और उसके बाद बद्रीनाथ की यात्रा पर गए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने यहां के सीएम से एक अपील की है. आर्मी चीफ रावत ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील की है कि वो राज्य में बेहतर शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराएं. बिपिन रावत उत्तराखंड में अपने रिश्तेदारों और परिजनों से मिलने पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने थाथी गांव पहुंचकर अपने रिश्तेदारों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और परिवार से जुड़े लोगों से भी मिले. उन्होंने इस दौरान सभी को तोहफे भी भेंट किए. इस दौरान उन्होंने कहा-

मैंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है. मैंने उनसे कहा है कि वो राज्य में रहने वाले लोगों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराएं.
0

आर्मी चीफ रावत ने बताया कि उन्होंने उच्च शिक्षा में बेहतर विकल्प देने के लिए सीएम से बातचीत की. उन्होंने यहां मौजूद ग्रामीणों से भी चर्चा की. रावत ने अपने सगे संबंधियों का हाल चाल जाना और उनके साथ काफी वक्त भी बिताया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं.

उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जहां पर लोग काफी मुश्किल भरी जिंदगी जीते हैं. पहाड़ी इलाकों में लोगों को कई तरह की परेशानियां होती हैं, उचित स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा व्यवस्था की कमी आए दिन अखबारों में देखने को मिल जाती है. आर्मी चीफ ने इसी को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बात कही. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बद्रीनाथ में की थी पूजा

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम पहुंचकर यहां भगवान के दर्शन किए. उन्होंने सभी रीति-रिवाजों के मुताबिक पूजा भी की. बता दें कि बिपिन रावत उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं. मौका मिलने पर वो अपने गांव पहुंच जाते हैं. यहां उनके कई रिश्तेदार और परिवार के सदस्य रहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×