उत्तराखंड के केदारनाथ और उसके बाद बद्रीनाथ की यात्रा पर गए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने यहां के सीएम से एक अपील की है. आर्मी चीफ रावत ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील की है कि वो राज्य में बेहतर शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराएं. बिपिन रावत उत्तराखंड में अपने रिश्तेदारों और परिजनों से मिलने पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया.
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने थाथी गांव पहुंचकर अपने रिश्तेदारों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और परिवार से जुड़े लोगों से भी मिले. उन्होंने इस दौरान सभी को तोहफे भी भेंट किए. इस दौरान उन्होंने कहा-
मैंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है. मैंने उनसे कहा है कि वो राज्य में रहने वाले लोगों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराएं.
आर्मी चीफ रावत ने बताया कि उन्होंने उच्च शिक्षा में बेहतर विकल्प देने के लिए सीएम से बातचीत की. उन्होंने यहां मौजूद ग्रामीणों से भी चर्चा की. रावत ने अपने सगे संबंधियों का हाल चाल जाना और उनके साथ काफी वक्त भी बिताया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं.
उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जहां पर लोग काफी मुश्किल भरी जिंदगी जीते हैं. पहाड़ी इलाकों में लोगों को कई तरह की परेशानियां होती हैं, उचित स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा व्यवस्था की कमी आए दिन अखबारों में देखने को मिल जाती है. आर्मी चीफ ने इसी को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बात कही.
बद्रीनाथ में की थी पूजा
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम पहुंचकर यहां भगवान के दर्शन किए. उन्होंने सभी रीति-रिवाजों के मुताबिक पूजा भी की. बता दें कि बिपिन रावत उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं. मौका मिलने पर वो अपने गांव पहुंच जाते हैं. यहां उनके कई रिश्तेदार और परिवार के सदस्य रहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)