आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देगा. रावत ने कहा है कि किसी भी आतंकी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा. कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में आर्मी चीफ ने ये बातें कहीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. हमारी सेना क्षेत्र की अखंडता की रक्षा के लिए तैयार है. इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.जनरल बिपिन रावत
रावत ने पुलवामा हमले के बाद किए गए बालाकोट एयरस्ट्राइक को आतंकवाद के खिलाफ सेना के संकल्प का उदाहरण बताया.
आर्मी चीफ ने भविष्य में होने वाले युद्ध को ज्यादा विनाशकारी और अनुमान से परे होने की बात कही. उन्होंने कहा कि उस समय तकनीक की अहम भूमिका रहेगी. रावत ने इन युद्ध को ‘हाइब्रिड युद्ध’ का नाम दिया.
आर्मी चीफ ने कहा, 'भारतीय सेना को मल्टी स्पेक्ट्रम वार के लिए तैयार रहना चाहिए. तकनीक की वजह से युद्ध के हालातों में बदलाव आया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)