ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवानों को खाने-कपड़े की किल्लत पर बोले आर्मी चीफ-रिपोर्ट पुरानी है

आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने रिपोर्ट को बताया पुराना, कहा अब हम पूरी तरह तैयार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जिसे हम CAG के नाम से जानते हैं, उसने सेना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि लेह और सियाचिन जैसी जगहों पर तैनात जवानों को कई चीजों की कमियों का सामना करना पड़ रहा है. अब इस रिपोर्ट को लेकर आर्मी चीफ जनरल नरावणे ने जवाब दिया है. उन्होंने इसे पुरानी रिपोर्ट बताया और कहा कि अब ऐसा कुछ भी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में आर्मी चीफ का पदभार संभालने वाले जनरल नरवणे ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा,

“ये रिपोर्ट अभी की नहीं है. रिपोर्ट साल 2015-16 का डेटा बता रही है. इसीलिए ये थोड़ी पुरानी है. मैं ये बताना चाहता हूं कि आज हम काफी सक्षम और तैयार हैं. हम लगातार ये कोशिश कर रहे हैं कि उनकी हर जरूरतें पूरी हों.”
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, आर्मी चीफ
0

क्या थी CAG रिपोर्ट?

कैग की रिपोर्ट में बताया गया था कि जवानों को चार सालों तक बर्फीले स्थानों पर पहने जाने वाले कपड़ों और दूसरे सामानों की तंगी झेलनी पड़ी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बर्फीले इलाके में तैनात सैनिकों को स्नो बूट न मिल पाने की वजह से जवानों को पुराने जूते रिसाइकल कर पहनना पड़ा है.

CAG को इस रिपोर्ट के लिए सरकार की तरफ से भी जवाब दिया गया. रक्षा मंत्रालय की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया है कि बजट की कमी और सेना की जरूरतों में बढ़ोतरी की वजह से जवानों को इसका सामना करना पर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में बर्फीले इलाकों में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों और सामान की मांग बढ़कर 64,131 हो गई. जिस वजह से सेना में इन सामानों की कमी हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×