ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिटायर हुए जनरल बिपिन रावत, कहा- बिना टीमवर्क आर्मी चीफ अकेला

जनरल रावत ने नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को शुभकामनाएं दी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंगलवार 31 दिसंबर को रिटायर हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन लगातार सहयोग के लिए जवानों को धन्यवाद दिया. जनरल रावत ने साथ ही नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि भारतीय सेना उनके नेतृत्व में नई ऊंचाईयों को छुएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने रिटायरमेंट से एक दिन पहले सोमवार 30 दिसंबर को ही जनरल रावत को भारत का पहला ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ नियुक्त किया गया. ‘फोर स्टार’ अफसर के इस रैंक में जनरल रावत भारत की तीनों सेनाओं में समन्वय का काम करेंगे और रक्षा मंत्रालय के बीच प्रिंसिपल डिफेंस एडवाइजर होंगे.

31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख नियुक्त किए गए जनरल रावत ने के 3 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद मंगलवार को साउथ ब्लॉक पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वो वॉर मेमोरियल गए, जहां उन्होंने भारत के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
जनरल रावत ने नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को शुभकामनाएं दी
जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनेंगे
(फोटोः ट्विटर/ADGPI)

‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सिर्फ एक ओहदा’

इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की और अपने कार्यकाल के दौरान सेना के जवानों के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

“भारतीय सेना के सभी जवानों और ओहदेदारों को बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं.उनके सहयोग के कारण मैं सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल करने में सफल हुआ. उन सभी को और उनके परिवारवालों को, पूर्व सैनिकों को, वीर माताओं को भी बधाई और नए साल की शुभकामनाएं देना चाहता हूं.”
जनरल बिपिन रावत
जनरल रावत ने नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को शुभकामनाएं दी
जनरल बिपिन रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
(फोटोः PTI)

उन्होंने कहा, “चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सिर्फ एक ओहदा है. वो अकेले काम नहीं करता. उसको अपने जवानों और ओहदेदारों का सहयोग मिलता है और टीमवर्क के कारण ही सफलता मिलती है. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ तभी कहलाता है, जब सब मिलकर काम करते हैं.”

0

नई ऊंचाईयां छुएगी सेना

जनरल रावत ने नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को शुभकामनाएं दी
गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान जनरल बिपिन रावत
(फोटोः PTI)

देश के 28वें सेनाध्यक्ष बने लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे को जनरल रावत ने काबिल लीडर बताया और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.

“मैं जनरल नवरवणे को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं. वो एक आत्मविश्वासीऔर काबिल लीडर हैं. मुझे उम्मीद है कि भारतीय सेना उनके नेतृत्व में नई ऊंचाईयां छुएगी.”
जनरल बिपिन रावत

जनरल रावत 1 जनवरी से भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे. वो कब तक इस पद पर रहेंगे अभी ये तय नहीं है. सोमवार को जारी सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वो अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×