ADVERTISEMENTREMOVE AD

PoK के आतंकियों पर कहर, 3-4 कैंप तबाह, आर्मी चीफ ने दी जानकारी

भारत ने पाकिस्तान की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में रविवार को आतंकियों के तीन कैंप तबाह कर दिए. पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा, हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी जवान मारे गए और करीब इतने ही आतंकवादी मारे गए." उन्होंने कहा, इसके अलावा भी आतंकियों के मारे जाने की खबर मिल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा, 'हमने कम से कम तीन आतंकी कैंप तबाह कर दिए हैं और चौथे कैंप को कुछ नुकसान पहुंचा है. अगर पाकिस्तान इस तरह की हरकत करता रहा, तो आगे भी इसी तरह की जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे.'

बिपिन रावत ने कहा, 'हमें जानकारी मिली थी कि तंगधार सेक्टर से आतंकवादी भारतीय सीमा में घुस रहे हैं. पिछले एक महीने में, हमें अलग-अलग इलाकों से आतंकवादियों के घुसपैठ की खबर मिली है.'

भारतीय सीमा में आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. इस पर बिपिन रावत ने कहा-

जब से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 निरस्त किया गया है, तब से हमें राज्य में शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने के लिए सीमा पार से आतंकवादियों के घुसपैठ के लगातार इनपुट्स मिल रहे हैं. आतंकी घुसपैठ के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं.
घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन वहां कुछ लोग हैं जो पाकिस्तान के आतंकवादी और एजेंसियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. वो शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बिपिन रावत ने कहा, '19 और 20 अक्टूबर की रात तंगधार में आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. हमने जवाबी कार्रवाई की, पाक ने हमारी पोस्ट पर हमला किया, जिससे हमें नुकसान हुआ. इससे पहले कि वो घुसपैठ करते, हमने तय किया कि हम उनके आतंकी कैंप को निशाना बनाते हैं. जवाबी कार्रवाई में, हमने आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा दिया. कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के आतंकी कैंप नष्ट हो गए हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×