ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक के सीजफायर उल्लंघनों पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी: आर्मी चीफ

12 जुलाई को पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा और पुंछ के किरनी और कस्बा सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने एक बार फिर साफ कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ के प्रति भारत 'जीरो टॉलरेंस' की पॉलिसी रखता है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, भारतीय सेना ने दावा किया है कि 30 जून तक उसने कम से कम 2542 सीजफायर उल्लंघन के मामले दर्ज किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12 जुलाई को पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा और पुंछ के किरनी और कस्बा सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद के हवाले से बताया गया, "चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने कहा है कि सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' पॉलिसी रखी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी डिफेंस फोर्स की एजेंसियां और सरकार प्रॉक्सी वॉर को हराने में साथ है."

जनरल नरवणे ने फॉरवर्ड एरिया का दौरा किया

ये बयान जनरल एमएम नरवणे के पाकिस्तान बॉर्डर के पास के फॉरवर्ड एरिया के दौरे के बाद आया है. जनरल नरवणे ने वहां सुरक्षा स्थिति और जम्मू-पठानकोट इलाके में जवानों की तैनाती की समीक्षा की.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट का कहना है कि आर्मी चीफ ने फील्ड फॉर्मेशन कमांडरों और जवानों से बातचीत की. जनरल नरवणे गुर्ज डिवीजन के फॉरवर्ड इलाकों में भी गए थे.

आर्मी के प्रवक्ता ने बताया कि जनरल नरवणे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न कमांड की सभी रैंक को संबोधित किया और जवानों का हौसला बढ़ाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×