ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख में चीनी सैनिकों की भारी तैनाती पर सेना प्रमुख नरवणे- ‘यह चिंता की बात'

हाल में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि- Army Chief

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Naravane) ने शनिवार, 2 अक्टूबर को लद्दाख में चीनी सैनिकों को काफी संख्या में तैनाती पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह "चिंता का विषय" बना हुआ है और भारतीय सेना चीनी सैनिकों के मूवमेंट की बारीकी से निगरानी कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि

"चीन ने पूरे पूर्वी लद्दाख में काफी संख्या में सैनिकों को तैनात किया है. यह तैनाती न केवल पूर्वी लद्दाख में है बल्कि उत्तरी फ्रंट से लेकर हमारी पूर्वी कमान तक भी. निश्चित रूप से फॉरवर्ड एरियाज में उनकी तैनाती में वृद्धि हुई है जो हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन हम नियमित रूप से उनकी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहा "हमें लगता है कि हम इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ सैनिक तैनाती के मामले में भी उनके सामान विकास कर रहे हैं. यह किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए आवश्यक हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हम इस समय किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं."

चीन के साथ होगी 13वें दौर की वार्ता

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने अपनी यह भी उल्लेख किया कि भारत अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चीन के साथ 13 वें दौर की वार्ता कर सकता है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच पिछले छह महीने "काफी सामान्य" रहे हैं.

एमएम नरवणे ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि मतभेदों को "बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है" और दोनों देश इससे रिजल्ट पाने में सक्षम होंगे.

गौरतलब है कि बॉर्डर पर दोनों देशों के पीछे हटने के लिए 12वें दौर की वार्ता 31 जुलाई को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के चीनी हिस्से के मोल्दो में आयोजित किया गया था. इसमें दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में LAC से पीछे हटने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की थी .

भारतीय सेना ने K9-वज्र रेजिमेंट को LAC के साथ लगे लद्दाख सेक्टर में तैनात किया है, जिसके बारे में सेना प्रमुख ने कहा कि यह उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काम कर सकता है.

पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि

पाकिस्तान की तरफ से एलओसी के पार घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन के बारे में पूछे जाने पर सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि फरवरी से जून के अंत तक पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया गया था, लेकिन हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि हुई है.

"पिछले 10 दिनों में, दो बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. तो निश्चित रूप से यह दर्शाता है कि स्थिति स्थिर नहीं है और हालत फरवरी से पहले वाले हो रहे हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) स्तर की वार्ता के माध्यम से इससे अवगत कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×