हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस (Army Day 2020) मनाया जाता है. इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. जनरल फ्रांसिस बुचर भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ बने थे. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ बने थे. इंडियन आर्मी इस साल अपना 72 वां आर्मी डे मनाएगी. आर्मी डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें, जिन्हें जानकार आप गर्व महसूस करेंगे.
क्या होता है आर्मी डे पर
हर साल आर्मी डे को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 15 जनवरी को जवानों के दस्ते और अलग-अलग रेजिमेंट की परेड होती है. इसके अलावा इस दिन झांकियां भी निकाली जाती हैं.
केएम करियप्पा पहले फील्ड मार्शल
सेना दिवस से जुड़ी रोचक बात यह है कि केएम करियप्पा पहले ऐसे अधिकारी थे, जिन्हें फील्ड मार्शल की रैंक दी गई थी. 1947 में भारत-पाक युद्ध में इंडियन आर्मी को लीड किया था.
भारतीय आर्मी का कब हुआ गठन
भारतीय आर्मी का गठन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था. आज देशभर में भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आर्मी बेस हैं.
भारतीय सेना का ध्वज
भारतीय सेना का ध्वज का बैकग्राउंड लाल रंग का है. ऊपर में बाएं तरफ भारतीय तिरंगा और दाएं तरफ भारत का राष्ट्रीय चिह्न और तलवार है.
भारतीय थल का कैसे हुई शुरूआत
भारतीय थल सेना की शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी की सैन्य टुकड़ी के रुप में हुई थी. बाद में यह ब्रिटिश भारतीय सेना बनी और फिर भारतीय थल सेना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)