पठानकोट के पास मामून मिलिट्री स्टेशन में ट्रेनिंग के दौरान तेज गर्मी और थकावट के कारण 30 से अधिक सेना के जवान बेहोश होकर गिर गए, जिसमें से एक जवान की मौत हो गई. अन्य चार जवानों की की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडियन एक्सप्रेस ने सेना के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें आज सुबह गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में 9 कोर रेकी ट्रूप कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें 4 सैनिक बेहोश होकर गिर गए और उन्हें पठानकोट सैन्य अस्पताल लाया गया.
रिपोर्ट के अनुसार जवानों की सहनशक्ति को परखने वाली यह प्रतियोगिता पहले से ही 72 घंटे से चल रही थी. मौसम बहुत गर्म और आर्द्र होने पर सुबह 9 बजे के आसपास पूरे भार और हथियार के साथ 10 किमी की दौड़ लगाई गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)