ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम आदमी को मिलेगा सेना में काम करने का मौका, प्रस्ताव पर विचार

आम लोग भी तीन साल तक सेना में किसी अधिकारी के रैंक पर काम कर सकेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना में काम करने की चाहत कई लोगों की होती है, हालांकि मौका काफी कम को ही मिल पाता है. लेकिन अब सेना में आम लोगों को काम देने की तैयारी चल रही है. इसके लिए विचार किया जा रहा है, जिसके तहत आम नागरिक तीन साल तक सेना में अपनी सेवा दे सकेंगे. इस प्रस्ताव का नाम 'टूर ऑफ ड्यूटी' रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना के सूत्रों के मुताबिक, आम लोग भी तीन साल तक सेना में किसी अधिकारी के रैंक पर काम कर सकेंगे.

पिछले काफी समय से सेना में अधिकारियों की कमी है. इसलिए सेना इस कमी को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है. भारतीय सेना ने देश के आम लोगों को नौकरी देने के लिए योजना बनाई है.

भारतीय सेना देश की प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए 'टूर ऑफ ड्यूटी' योजना लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

सेना के एक प्रवक्ता ने इस बात योजना की पुष्टि करते हुए कहा,

‘ये प्रस्ताव सेना के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें देश के बेहतर टैलेंट को काम करने का मौका देना है. इस समय सेना में सबसे कम सेवा के लिए लोग शॉर्ट सर्विस कमीशन का चुनाव कर सकते हैं.’

सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें भी अभी कम से कम 10 साल तक सेना में सेवा देनी होती है.

सूत्रों ने इस बारे में कहा है कि, शॉर्ट सर्विस कमीशन की भी समीक्षा की जा रही है. सेना के अधिकारी युवाओं को अधिक आकर्षित करने के लिए विचार कर रहे हैं.

पहले शॉर्ट सर्विस कमीशन 5 साल की निरंतर सेवा शुरू की गई थी लेकिन बाद में इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए 10 साल तक विस्तार दे दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×