ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वतंत्रता दिवस पर 6 शौर्य चक्र, 116 सेना मेडल के साथ सेना के जवानों को सम्मान

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेना के जवानों को सम्मान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेना के जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस सूची में सेना के छः जवानों को शौर्य चक्र, चार सैनिकों को बार-2 सेना मेडल, 116 को सेना मेडल दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन जवानों को मिला शौर्य चक्र

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले छः जवानों में मेजर अरुण कुमार पाण्डेय, मेजर रवि कुमार चौधरी, कैप्टन आशुतोष कुमार, कैप्टन विकास खत्री, RFN मुकेश कुमार और SEP नीरज अहलावत शामिल हैं.

इसके साथ कर्नल कृष्णकांत बाजपेयी, मेजर सुरेन्द्र सिंह लाम्बा, मेजर राहुल बालामोहन और मेजर अंकित दहिया को Bar to Sena Medal (Gallantry) से सम्मानित किया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है और देशभक्ति के जज्बे से पूरा देश झूम उठा है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकारों, केन्द्रशासित प्रदेशों, सशस्त्र बलों एवं आम जनता द्वारा देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त 2021 को नई दिल्ली में लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और पारंपरिक संबोधन देते हुए इस ऐतिहासिक 75वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालकिले पर प्रधानमंत्री के आगमन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव डॉ.अजय कुमार उनकी अगुआई करेंगे. रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के General Officer Commanding (GoC), लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्र, AVSM का प्रधानमत्री से परिचय कराएंगे. उसके बाद GoC, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेल्यूटिंग बेस तक ले जाएंगे, जहां Combined Inter-services और दिल्ली पुलिस के गार्ड प्रधानमंत्री को सलामी पेश करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री Guard of Honour का निरीक्षण करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×